बीजेपी 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ में हुंकार रैली निकालेगी. बिलासपुर में होगा बड़ा कार्यक्रम, स्मृति ईरानी भी आएंगी. इसे महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का बड़ा विरोध माना जा रहा है. इसकी पोस्ट का शुभारंभ बुधवार को डॉ. रमन सिंह ने किया। अब इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सवाल उठाए हैं। कहा गया है- बीजेपी की हुक्का रैली बेशर्म नौटंकी है.
मोहन मरकाम ने आगे कहा- जब 15 साल से प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का पूरा सिलसिला चल रहा था तो भाजपा कहां सोई? आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध में रमन राज की तुलना में 62 फीसदी की कमी आई है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को जीवन जीने के लिए एक सुरक्षित, भयमुक्त वातावरण मिला है।
मरकाम ने कहा कि झालियामारी के सरकारी आश्रम में राज्य में 6 से 14 साल की लड़कियों के साथ बदसलूकी की घटना हुई तो कांग्रेस को इन बच्चियों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन करना पड़ा. बिलासपुर में नसबंदी जैसे छोटे से ऑपरेशन में जब 17 महिलाओं की जान चली गई तो बीजेपी ने हुंकार रैली नहीं निकाली. राजधानी रायपुर में जब चंद पैसों के लिए महिलाओं का गर्भाशय निकाला गया तो बीजेपी की गरट कहां सो गई? जब प्रदेश में 27000 से ज्यादा लड़कियां गायब हुईं तो बीजेपी का भाषण बंद हो गया.