PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY
जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का विधानसभावार दौरा भी बढ़ रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार शाम बस्तर पहुंचेंगे। वे यहां 3 दिन रुकेंगे। वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए चुनावी रणनीति भी बनाई जाएगी।
As the time of assembly elections in Chhattisgarh is approaching. By the way, the assembly-wise visit of veteran leaders of BJP and Congress is also increasing. Congress state in-charge PL Punia will reach Bastar on Friday evening. They will stay here for 3 days. They will take the workers' meeting. Along with this, an electoral strategy will also be made to win the Congress in the upcoming assembly elections.
पीएल पुनिया आने वाले थे रायपुर
बताया जा रहा है कि पीएल पुनिया पहले हवाई मार्ग से रायपुर से जगदलपुर आने वाले थे। लेकिन, किसी कारणवश वे आज सड़क मार्ग से जगदलपुर पहुंचेंगे। वह शाम करीब साढ़े चार बजे जगदलपुर स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाएं। साथ ही, हम समीक्षा करेंगे कि पार्टी में क्या हुआ है। वे रात भर जगदलपुर सर्टिफिकेट हाउस में रुकेंगे।
It is being told that PL Punia was earlier going to come to Jagdalpur from Raipur by air. But, due to some reason they will reach Jagdalpur by road today. He will hold a meeting of workers at Congress Bhawan in Jagdalpur at around 4.30 pm. Make a strategy for the upcoming elections. Also, we will review what happened in the party. They will stay overnight at Jagdalpur Certificate House.
30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा से जगदलपुर की यात्रा
कार्यक्रम के अनुसार पीएल पुनिया जगदलपुर में 4 घंटे और दंतेवाड़ा में 2 घंटे यानी सिर्फ 6 घंटे की बैठक करेंगे. 29 अक्टूबर को रात भर दंतेवाड़ा में रहने के बाद 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा से जगदलपुर की यात्रा करेंगे. वहां फिर से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसके बाद वे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
According to the schedule, PL Punia will hold a meeting of 4 hours in Jagdalpur and 2 hours in Dantewada i.e. only 6 hours. After staying overnight in Dantewada on October 29, will travel from Dantewada to Jagdalpur on October 30. There will again be a meeting of senior party workers. After this they will leave for the capital Raipur.
मां दंतेश्वरी के दर्शन
दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर की दोपहर को पीएल पुनिया जगदलपुर से दंतेवाड़ा विधानसभा जाएंगे. पुनिया में मां दंतेश्वरी के दर्शन होंगे। फिर दो बजे से दंतेवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्हें सरकार बनने के बाद संगठन के काम से दूर रखा गया था, ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भी पीएल पुनिया के सामने अपनी बात रखेंगे.
On the second day i.e. on the afternoon of 29 October, PL Punia will go from Jagdalpur to Dantewada Assembly. Maa Danteshwari will have darshan in Punia. Then from 2 o'clock, the meeting of the workers of Dantewada assembly will be taken. According to party sources, some senior workers who were kept away from the work of the organization after the formation of the government, such senior workers will also speak in front of PL Punia.