मोदी कैबिनेट ने किया बोनस का ऐलान..
Published By- Komal Sen
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने तेल वितरण कंपनियों को 22000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया है.
त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मोदी कैबिनेट ने आज रेल कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने तेल वितरण कंपनियों को 22000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया है ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में एलपीजी के दाम नहीं बढ़ने से होने वाले नुकसान उसी अनुपात में बाजार को मुआवजा दिया जा सकता है। इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी।