छत्तीसगढ़

सहसपुर लोहरा में भेंट मुलाकात..

Published By- Komal Sen

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहारा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे।
छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने की भेंट-मुलाकात की शुरुआत।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव और वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी हैं मौजूद।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाथ हिलाकर किया आम जनता का अभिनंदन।
छत्तीसगढ़ के राज्य गीत के साथ हुई भेंट-मुलाकात की शुरुआत।
यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पारंपरिक खुमरी पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर भी मौजूद।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 

– सब्बो झन ला जय जोहार, राम राम, जय सतनाम, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन जानने आपके बीच आया हूँ, ताकि जान सकूँ कि योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं

उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दीवाली से पहले आगामी 17 तारीख को योजना की अगली किश्त खातों में आ जायेगी।

– कवर्धा जिला में बिजली बिल माफ नही होने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि – जिला अधिकारी से बात करूँगा।

– किसान हेमन्त ने कहा की एक लाख 72 हजार रुपये का ऋण माफ हुआ है।

– किसान विजय ने कहा कि ढाई लाख का धान बेचा है, लाभ के पैसों से खेत में 3 एचपी का ट्यूबवेल पम्प लगाया है। अभी गन्ना की फसल ली है। किसान विजय ने ग्राम चारभांठा में पुलिया  की समस्या बताई।

– नांदबाई, बिरनपुर ने बताया कि मेरा राशनकार्ड बन गया है लेकिन बेटे का नहीं बन पकाया है, वह कमाने खाने बाहर गए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।

ग्राम रेंगाटोला के मुकेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना से लाभ मिला है, उन्होंने बाज़ार में इलाज भी करवाया है। उन्होंने कहा कि फ्री में इलाज हो रहा है। हर सप्ताह बीपी, शुगर की जांच भी हो रही है। आपकी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।आपकी सरकार आने के बाद 2 लाख रुपए का कृषि ऋण माफ हुआ है, आपको धन्यवाद।

मुकेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार के हाट बाजार लगता है,   सबको लाभ मिलता है, हर सप्ताह इलाज कराने जाता हूं, फ्री में दवाईयां भी मिलती हैं। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को पैसा देना न पड़े इसलिए इस तरह की योजनाएं बनाईं हैं। 

मुख्यमंत्री से बात करते हुए अजय कौशिक, मुंगेलीडीह ने कहा- जय जोहार कका, हाट बाजार क्लिनिक में फ्री में इलाज और दवाई की सुविधा है। उसने बताया कि 2-3 बार गया हूं और निःशुल्क इलाज कराया।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker