सोशल मीडिया के द्वारा बची, बच्चे की जान..
लेडी डीएसपी ने सोशल मीडिया के सहारे बचाई बच्ची की जान, मां बोली- भगवान हो मैडम
Published By- Komal Sen
बिहार. बिहार में एक महिला डीएसपी ने सोशल मीडिया के सहारे एक बच्चे की जान बचाई. दरअसल, गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर से ढाई साल के बच्चे को चुराकर बेचने का मामला सामने आया था. 4 अक्टूबर को चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है. नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर से बच्चा लापता हो गया था और बच्चे को तीन हजार रुपये में बेच दिया गया था. अपने खोए हुए प्यारे बेटे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वह हमेशा बेटे को प्यार से किस कर रही हैं। तो कभी गले लगना। मेरी आंखों से खुशी के आंसू लगातार बह रहे हैं। मोतिहारी जिले के कुलुआरवा गांव की रहने वाली रोशनी देवी अपने ढाई साल के बच्चों के साथ जिले के थावे प्रखंड के थावे दुर्गा मंदिर में भीख मांगने आई थी. इस दौरान वह मंदिर में भीख मांग रही थी कि नवमी के दिन उसका बच्चा अचानक लापता हो गया।
बच्चे की काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद महिला थावे थाने पहुंची लेकिन थाने ने उसका आवेदन नहीं लिया। वहीं, मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी थाने पहुंचीं, जिसे देखकर महिला ने उनका पैर पकड़ लिया और जोर-जोर से रोने लगी और पूरी आपबीती सुनाई. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ने फौरन बच्चे की तलाश शुरू कर दी.
कुछ लोगों ने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को देखकर हनुमानगढ़ी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला के पास से बच्चे को हनुमानगढ़ी से बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल सौंप दिया। डीएसपी ज्योति कुमारी को देवता बताते हुए बच्ची की मां ने कहा कि उनके प्रयास से ही बच्ची मिल गई है.