भगवान श्री राम की तस्वीर पोस्ट की थी मो. शमी ने..
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इस वजह से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने उनके ट्वीट को धर्म से जोड़कर उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
Published By- Komal Sen
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखा गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह खेल नहीं पाए. इसी बीच वह अपने एक ट्वीट की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए।
शमी ने दी दशहरे की शुभकामनाएँ
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इस वजह से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने उनके ट्वीट को धर्म से जोड़कर उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें नाम बदलने की सलाह भी दी गई। हालांकि, शमी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। शमी के इस ट्वीट को अब तक 40 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने उनका समर्थन किया है।
भगवान राम की एक तस्वीर पोस्ट की
शमी ने अपने ट्वीट में भगवान राम की एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘दशहरे के इस पावन पर्व पर मेरी एक ही प्रार्थना है कि भगवान राम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाए। आपको और आपके परिवार को दशहरे की बहुत बहुत बधाई। इस ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि उनके खिलाफ फतवा जारी किया जा सकता है। हालांकि कई फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया है।