KRK ने ‘Vikram Vedha’ पर दिया विवादित बयान
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक आज 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के बाद दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद खुद को क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान यानी केआरके ने ‘विक्रम वेधा’ का रिव्यू किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म के एक्शन सीन पर कटाक्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने तीन घंटे की इस टॉर्चर फिल्म को कहा है।
केआरके ने ट्विटर पर ‘विक्रम वेधा’ देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। उन्होंने ऋतिक स्टाइल को अमिताभ बच्चन की कॉपी बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे दोस्त ने विक्रम वेधा को देखा।
फिल्म के फर्स्ट हाफ में अमिताभ बच्चन और बाकी हाफ में अल्लू अर्जुन की नकल ऋतिक रोशन कर रहे हैं। क्लाइमेक्स में ऋतिक और सैफ अली खान 15 मिनट तक हवा में फायरिंग करते रहते हैं। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी खराब है. मतलब यह सब पुराना है और तीन घंटे की यातना है।

केआरके का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है, ट्विटर पर कोई उनके ट्वीट का लुत्फ उठा रहा है तो कोई उनका समर्थन करते हुए ट्वीट कर रहा है.







