अपराध

पुलिस बनकर आये और उड़ा ले गए 7 लाख रुपय…

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

कांदिवली (पश्चिम) में मंगलवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति को दो लोगों ने सोने के गहनों और 7 लाख रुपये के हीरे से भरे बैग से लूट लिया. दरअसल, लुटेरों ने फिल्मी तरीका अपनाया और पुलिसकर्मी बनकर इस वारदात को अंजाम दिया। खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़िता मुंबई के कांदिवली ईस्ट में एक कंपनी में काम करती है. वह कंपनी सोने और हीरे के गहनों का कारोबार करती है।

पीड़िता इसी कंपनी में ग्राहक को सोना और हीरे पहुंचाने का काम करती है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर ढाई बजे जब वह कांदिवली (पूर्व) से कांदिवली (पश्चिम) डिलीवरी के लिए जा रहा था. तभी उसके साथ लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया।

ठगों ने रास्ता रोककर ड्रग्स के नाम पर बैग चेक किया

पुलिस ने बताया कि पीड़िता जब डिलीवरी के लिए जा रही थी तो उसके बैग में सात लाख रुपये का सोना और हीरे थे. कंपनी उसे डिलीवरी के लिए ऑटो का खर्चा भी देती है, लेकिन उसने पैदल जाकर ऑटो के पैसे बचाने की सोची। जब वह पैदल चलकर पुल पर पहुंचा तो वहां 2 लोग पुलिस ड्रेस में खड़े थे। उसने उस व्यक्ति से पूछा कि तुम क्या चबा रहे हो। उन्होंने जवाब दिया कि मैं तंबाकू चबा रहा हूं। उसका जवाब सुनकर नकली पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम ड्रग्स नहीं ले रहे हो।

इस तरह उसे गुमराह कर उसकी तलाश की जा रही है। ठगों ने उसे तलाशी के लिए बैग दिखाने को कहा। बैग चेक करने के बाद दोनों बैग लेकर चलने लगे तो पीड़िता ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर पुल के नीचे कार में बैठे हैं. इस तरह लुटेरे भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker