मनोरंजन

इस महीने हो सकती है दयाबेन की वापसी?

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Dayaben News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पसंदीदा किरदार दयाबेन पिछले 3 साल से शो से गायब है। इस शो के फैंस आज भी एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही शो से ब्रेक ले लिया था। तो अब इस शो के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दिशा वकानी के जरिए इस शो में दयाबेन के किरदार को फिर से देखने का मौका मिल सकता है.

शो मेकर्स ने दिशा को किया है अप्रोच 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के कैरेक्टर दयाबेन की कैरेक्टर दिशा वकानी को एक बार फिर से वापस लाने के लिए मेकर्स उनसे बात करने में लगे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि दयाबेन के किरदार की वापसी के लिए तारक मेहता की टीम ने दिशा को अप्रोच किया है. और अगर सब कुछ सही रहा तो दिशा वकानी के नवंबर के महीने में शो में वापसी की उम्मीद है।

फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि शो की वापसी को लेकर दिशा का क्या फैसला है? लेकिन सोर्स के मुताबिक ताजा अपडेट ये है कि अगर दिशा शो में वापस नहीं आती हैं तो जल्द ही उनकी जगह कोई नई एक्ट्रेस ली जा सकती है. आपको बता दें कि शो के फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी लंबे समय से दिशा की शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

तारक मेहता के किरदार को भी कर दिया गया रिप्लेस 

शो में पुराने किरदारों को रिप्लेस करने की खबर पहले से ही टीवी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में शो में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है. सचिन शो में तारक मेहता का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. सचिन की वापसी को लेकर पुराने तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे पढ़कर लगता है कि उन्होंने उनके इस फैसले को लेकर शो के मेकर्स पर तंज कसा है.

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker