जाने किसे देंगे SBI 10 हज़ार करोड़ रुपये…
गौतम अडानी की कंपनी को यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिला फंड, SBI देगा 10,000 करोड़ रुपये
Published By- Komal Sen
अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा है कि उसकी तीन सहायक कंपनियों ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत उत्तर प्रदेश में बनने वाले छह लेन गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए धन की व्यवस्था की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 10,238 करोड़ रुपये का वित्तीय समापन हासिल कर लिया है।
अदाणी इंटरप्राइजेज की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है। एसबीआई ने इसके लिए 10,238 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस परियोजना के लिए रियायत अवधि 30 साल होगी, जिसमें तीन साल की निर्माण अवधि शामिल है, जिसमें छह साल के ट्रैफिक लिंक विस्तार का प्रावधान है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों – बदायूं हरदोई रोड प्राइवेट लिमिटेड (बीएचआरपीएल), हरदोई उन्नाव रोड प्राइवेट लिमिटेड (एचयूआरपीएल) और उन्नाव प्रयागराज रोड प्राइवेट लिमिटेड (यूपीआरपीएल) ने वित्तीय समापन हासिल कर लिया है।
पीपीपी मोड पर बनेगा एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस-वे पीपीपी मोड के तहत बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे में उत्तर प्रदेश में डीबीएफओटी (टोल) के आधार पर छह लेन का ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। बाद में इस एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में बनने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा। यह डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मॉडल पर बनने वाला भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।
44000 करोड़ की परियोजनाओं में अदाणी समूह की हिस्सेदारी
अदाणी एंटरप्राइजेज के पास 6,400 लेन किलोमीटर से अधिक का रोड पोर्टफोलियो है। इसका दायरा 18 परियोजनाओं तक विस्तारित हो गया है। इसमें दस राज्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल हैं। वैल्यूएशन की बात करें तो इसकी कीमत 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.