छात्राओं को दिया जा रहा है अपराध से बचाव की जानकारी ..
छात्राओं को अपराध रोकथाम की जानकारी देती महिला पुलिस अधिकारी
Published By- Komal Sen
नयापारा थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा कि बेटियां हमारी शान हैं, बेटियां ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं. जिस समाज में बेटियां सुरक्षित हैं, वह सशक्त हो रही है, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने इस तरह की चीजों पर उनका मार्गदर्शन और संवाद भी किया। इसी कड़ी में बुधवार को श्री राम जानकी हाई स्कूल में हेड कांस्टेबल अंजलि पटले व आरक्षक निम्मी साहू ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
‘हमर बेटी-हमर मान’ अभियान के तहत शहर की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़छाड़, यौन शोषण, साइबर अपराध से बचाने के लिए शहर के सभी स्कूल, कॉलेज में जाती हैं। , सोशल मीडिया अपराध और अधिकार जापान सरकार ने बेटियों की रक्षा, उनके सम्मान, उनकी सुविधा की रक्षा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए एक अभिनव अभियान ‘हमर बेटी-हमर मान’ शुरू किया है। अभियान को लेकर नयापारा थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा कि बेटियां हमारी शान हैं,
बेटियां ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं. जिस समाज में बेटियां सुरक्षित हैं, वह सशक्त हो रही है, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने इस तरह की चीजों पर उनका मार्गदर्शन और संवाद भी किया। इसी कड़ी में बुधवार को श्री राम जानकी हाई स्कूल में हेड कांस्टेबल अंजलि पटले व आरक्षक निम्मी साहू ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
टीआई सत्येंद्र श्याम ने बताया कि अभियान के तहत बालिका विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं प्रमुख स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं की उपस्थिति में पुलिस की विशेष महिला गश्त की जायेगी. ‘हमर बेटी हमर मान’ हेल्पलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा। जिस पर बेटियां अपनी शिकायत, अपनी समस्या, कोई भी दुर्व्यवहार या अपराध दर्ज करा सकेंगी, जिस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.