बंधा चौराहा अब हो गया लता मंगेशकर चौराहा..
Published By- Komal Sen
रामनगरी के नयाघाट जाने वाले चौराहे को अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. इस मौके पर दिवंगत लता मंगेशकर के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश देकर अयोध्यावासियों को बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लता दीदी की आवाज में आस्था, आध्यात्मिकता और पवित्रता है। उनके गाए भजनों में दिव्य मधुरता थी। उनकी आवाज देश के हर कण-कण को युगों-युगों तक जोड़े रखेगी। लता दीदी के नाम पर बना यह चौक हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणा स्थल का काम भी करेगा। यह बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाना भी हमारा कर्तव्य है। ये बातें प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में लता चौक के शुभारंभ समारोह में अपने वीडियो संदेश में कही.
जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ तो मुझे लता दीदी का फोन आया। वह बहुत खुश थी, खुशी में थी। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आखिर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। आज मुझे लता दीदी द्वारा गाया गया वह भजन भी याद आ रहा है, ‘मन की अयोध्या तब तक सुनी गई जब तक राम नहीं आए’। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्री राम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम के नाम से पूजनीय लता दीदी का नाम अयोध्या नगरी के साथ सदा के लिए स्थापित हो चुका है।
लता दीदी के साथ मेरी कितनी यादें जुड़ी हैं, कितनी भावनात्मक और स्नेही यादें हैं। हर बार जब मैं उनसे बात करता तो उनकी आवाज की उम्र-परिचित मिठास मुझे मंत्रमुग्ध कर देती थी। दीदी अक्सर मुझसे कहती थीं कि इंसान उम्र से नहीं, कर्मों से होता है। लता जी मां सरस्वती की एक ऐसी साधक थीं, जिन्होंने अपनी दिव्य आवाजों से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर स्थापित मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत साधना का प्रतीक बनेगी। मैं योगी जी की सरकार, अयोध्या विकास प्राधिकरण और अयोध्या के लोगों को इस अभिनव प्रयास के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।
भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की हजार साल पुरानी विरासत पर गर्व करते हुए भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है. भगवान राम हमारी सभ्यता के प्रतीक हैं। राम हमारी नैतिकता के, हमारे मूल्यों के, हमारी गरिमा के, हमारे कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक राम भारत के कण-कण में समाए हुए हैं।