150 वर्ष प्राचीन मरीह माता मंदिर में नवरात्र पर्व…
150 वर्ष प्राचीन मरीह माता मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व:रोजाना होगा देवी का विशेष श्रृंगार, महाष्टमी को रात 12 बजे की जाएगी महानिशा आरती
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि पर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस बार मां दुर्गा ब्रह्म योग में सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आएंगी। इस बार शहर के प्रसिद्ध मरिह माता मंदिर में कोरोना पाबंदियों से मुक्त उत्सव की तैयारी की जा रही है. इससे हवन-पूजा और अनुष्ठान के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गरबा खेला जाएगा। माता मंदिर में होगा नया श्रृंगार
शहर के विश्रामघाट स्थित प्रसिद्ध मरिह माता मंदिर में इन दिनों नवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही हैं. मंदिर के प्रशासक रोहित मेवाड़ा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में उत्सव पर चर्चा की. इस मौके पर गोविंद मेवाड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का पर्व आस्था और उमंग के साथ मनाया जाएगा.
यहां सुबह हवन-पूजा के बाद आरती की जाएगी, इसके अलावा प्रतिदिन देवी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं महाष्टमी को रात 12 बजे महनिष आरती का आयोजन होगा और नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।