छत्तीसगढ़

CM बघेल ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास ..

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धरमजयगढ़ में 569 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Published By- Komal Sen

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैठक के दूसरे चरण में रायगढ़ जिले की धर्मजयगढ़ विधानसभा में 569 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 24 विभिन्न विकास कार्यों को उपहार में दिया. जिसमें 64 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से निर्मित 15 कार्यों का लोकार्पण और 505 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 9 कार्यों के शिलान्यास कार्य का शिलान्यास किया गया.

     कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उद्घाटन किए गए कार्यों में लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़घोड़ा-बाईपास सड़क के उन्नयन कार्य में रु. धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-सास्कोबा में 75 लाख रुपये की लागत से हाई स्कूल भवन का निर्माण एवं शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण, धर्मजयगढ़ में 500 सीटर आदिवासी छात्रावास भवन का निर्माण आदिवासी विकास विभाग द्वारा 14 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से, रु. 3 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से घरघोड़ा एवं महराजगंज में 50-50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन का निर्माण, धर्मजयगढ़ से कोरबा, उरगा, हाटी एवं धर्मजयगढ़ सड़क तक सरिया नाला पुल का निर्माण कार्य। लोक निर्माण विभाग द्वारा 8 करोड़ 2 लाख और रु। 9 करोड़ 99 लाख। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंड्रिमौहा एवं उडुडा में मानव राहत केन्द्र सह अन्न भंडार रु. तीन स्थानों पर डब्ल्यूबीएम वनमार्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 40 लाख रुपये की लागत से मेडिया खूंटा नाला में सहूलियत, नगर पंचायत घरघोड़ा द्वारा 27 लाख रुपये की लागत से कॉजवे निर्माण पार्ट-1 व 2 तथा पौनी पासारी बाजार निर्माण कार्य है. शामिल।

न्याय विभाग द्वारा 76 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास कार्य के तहत एक नग. जनजातीय विकास विभाग द्वारा 01 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से सिविल कोर्ट घरघोड़ा में न्यायिक अधिकारियों के लिए डी टाइप शासकीय आवास, घरघोड़ा के ग्राम बिछिनारा में 50 सीटर पद। मैट्रिक जनजातीय बालिका छात्रावास, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ में पानीखेत से एडुक्ला रोड तक पुल का निर्माण कार्य पर रु. 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से ग्राम समानिया और पत्थलगांव खुर्द के बीच सांगुल नदी में पुल निर्माण। स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 329 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 7 करोड़ 98 लाख, लोक 92 रेट्रोफिटिंग योजना, 110 एकल गाँव और 71 सौर योजना कार्य, नगर पंचायत घरघोड़ा द्वारा 329 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य विद्युत विभाग द्वारा 156 करोड़ रुपये की लागत से घरघोड़ा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 छोटेमुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य एवं धर्मजयगढ़ के हाटी में 220/132 केवी उपकेन्द्र का निर्माण कार्य 2 करोड़ 97 लाख एवं 94 लाख रुपये।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker