होमवर्क कम्प्लीट न होने पर रॉड से पीटा….
Home work न करने पर ट्यूटर उन्मादी हो गया, बच्चे को उल्टा लेटा दिया और लोहे की रॉड से पीटा;
Published By- Komal Sen
ग्वालियर। ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर की थर्ड डिग्री टॉर्चर का मामला सामने आया है। 5वीं क्लास का छात्र होमवर्क नहीं लाया तो ट्यूटर की तबीयत खराब हो गई। उसने मासूम बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। बच्चे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बच्चे को बिस्तर पर उल्टा लिटा दिया और फिर लोहे की रॉड से उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। इस पिटाई से बच्चे के कूल्हे और पीठ के हिस्से लाल हो गए। उसके शरीर पर लाल निशान देखकर परिजन सहम गए। पूछने पर बच्चे ने बेरहम ट्यूटर की करतूत बताई। बच्चे की मां ने आधी रात को एसएसपी अमित सांघी को फोन कर तस्वीरें भेजीं। इस पर एसएसपी ने रात में थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. सुबह हजीरा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बलवंत नगर के रहने वाले योगेंद्र राणा अपने बच्चे को जीके की तैयारी के लिए चार शहरों के शिक्षक योगेश श्रीवास्तव के पास भेजते थे. पुलिस में की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने गया तो टीचर ने बच्चे को होमवर्क पूरा नहीं करने पर डांटा. इसके बाद बच्चे ने टीचर को गुस्से में देखा तो टीचर ने बच्चे को बेड पर उल्टा लिटा दिया और उसकी पीठ पर लोहे की रॉड से वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद बच्चे को घर भेज दिया गया। बच्चे ने घर पहुंचकर रोते हुए अपने माता-पिता को पूरी कहानी बताई तो वह चौंक गया। बच्चे की मां ने इस लड़ाई की तस्वीरें ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी को भेजीं।
एसएसपी ने की यह कार्रवाई
इस पर एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई की। सबसे पहले एसएसपी के निर्देश पर आरोपी शिक्षक योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ विवि थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद मामला हजीरा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। बच्ची की मां संध्या राणा की शिकायत पर आरोपी योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट 2015 की धारा 323 और धारा 75 और 82 के तहत हजीरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी शिक्षक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।