छत्तीसगढ़

आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर..

महासमुंद : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर

Published By- Komal Sen

अनुमंडल सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को सरेंडर कर दिया गया है. जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्पित ग्राम पंचायतों में छिबरा (घाट), खैरझिटकी, कलेंदा, माधोपाली, गोहेरापाली, केना, लिमगांव, परस्कोल, जालपुर, छिबारा (गेरा), अवलाचक्का, कंवरपाली, बलसी, बरिहपाली, रूधा, जंगलबेड़ा, नवरंगपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तिकरण शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा किया जाना है. जिसके अनुसार नई शासकीय उचित मूल्य दुकान का आवंटन किया जायेगा. इन सभी ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत बड़े पैमाने पर आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि ऋण समितियां, वन संरक्षण समितियां, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां स्थित हैं। ब्लॉक, जो उपयुक्त हैं। मूल्य दुकान संचालित करने के इच्छुक उन समितियों से निर्धारित प्रपत्र में समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक संस्था आवेदन पत्र 21 सितम्बर 2022 तक उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) सरायपाली के कार्यालय में कार्यालयीन अवधि के दौरान प्रस्तुत कर सकती है। इन सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत किया जायेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker