spiritual

31 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू ..

31 अगस्त से शुरू होगा गणेशोत्सव, जानिए गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और आरती

Published By- Komal Sen

गणेशोत्सव का पर्व 31 अगस्त बुधवार से शुरू होने जा रहा है। गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था, इसी कारण हर साल भाद्रपद चतुर्थी को भगवान गणेश की जयंती मनाई जाती है। बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि को गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 11 दिनों तक गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है। फिर अनंत चतुर्दशी के दिन मूर्ति विसर्जन के साथ गणेशोत्सव उत्सव का समापन होता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो चतुर्थी तिथियां आती हैं, लेकिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को बहुत ही खास माना जाता है. इसी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए यह सभी चतुर्थी में सबसे प्रमुख है। भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को शुभ मुहूर्त में घर में गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों का मानना ​​है कि घर में गणपति की स्थापना और विधि-विधान से गणपति की पूजा करना सुख, समृद्धि, शांति और घर में बाधाओं को दूर करने के लिए लाभकारी होता है।

गणेश चतुर्थी तिथि, शुभ समय और योग


हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03:34 बजे से प्रारंभ होगी। फिर यह चतुर्थी तिथि 31 अगस्त को दोपहर 03.23 बजे समाप्त होगी। पद्म पुराण के अनुसार भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र में हुआ था। इसलिए इस समय गणेश जी की स्थापना और उनकी पूजा करना अधिक शुभ और लाभकारी रहेगा।

गणेश चतुर्थी शुभ योग


इस वर्ष गणेश उत्सव अत्यंत शुभ योग में मनाया जाएगा। बुधवार 31 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। शास्त्रों में बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के सुख मिलते हैं और जीवन में आ रही बाधाएं तुरंत दूर हो जाती हैं। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर रवि योग का संयोग भी बन रहा है। रवि योग में की गई पूजा हमेशा लाभकारी होती है। इस दिन 31 अगस्त को सुबह 06.06 बजे से 01 सितंबर को दोपहर 12.12 बजे तक रवि योग रहेगा। वहीं अगर ग्रहों के योग की बात करें तो गणेश चतुर्थी के दिन चार प्रमुख ग्रह उपस्थित रहेंगे। उनका अपना चिन्ह। गुरु अपनी ही राशि मीन राशि में, शनि मकर राशि में, बुध स्वयं कन्या राशि में तथा सूर्य देव स्वराशी सिंह में मौजूद रहेंगे। इस कारण यदि गणेश की स्थापना शुभ संयोग में हो तो जीवन में धन, समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है।

कैसी होनी चाहिए भगवान गणेश की मूर्ति


सार्वजनिक स्थानों जैसे पंडालों में गणेश की स्थापना के लिए भगवान गणपति की मूर्ति मिट्टी की बनानी चाहिए।
मिट्टी के अलावा, आप घर में और सोने, चांदी, क्रिस्टल और अन्य चीजों से बने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश की मूर्ति रख सकते हैं।
जब भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें तो इस बात का ध्यान रखें कि उनकी मूर्ति खंडित अवस्था में न हो।
गणेश जी की मूर्ति में उनके हाथ अंकुश, लूप, लड्डू, सूंड और हाथ वरदान देने की मुद्रा में होने चाहिए। इसके अलावा उनके शरीर पर एक धागा और उनके वाहन पर एक चूहा होना चाहिए।

गणेश मूर्ति स्थापना विधि


गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
इसके बाद पूजा का संकल्प लेते हुए गणेश जी का स्मरण करते हुए अपने कुल देवता का नाम ध्यान में रखें।
इसके बाद पूजा स्थल पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं।
फिर एक छोटी चौकी पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाकर चंदन, कुमकुम, अक्षत की थाली में स्वास्तिक का निशान बना लें।
थाली में स्वस्तिक चिह्न पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा प्रारंभ करें।
पूजा करने से पहले इस मंत्र का जाप करें।
गजाननं भुतगनादिसेवितं कपिथाजंबुफलचारु भक्सनाम। उमासुतम शोकविनाश्करम नमामि विघ्नेश्वरपादपक्जम्

गणेश जी की पूजा विधि


सबसे पहले भगवान गणेश का आह्वान करते हुए ओम गणपतये नमः मंत्र का जाप करते हुए चौकी पर रखी गणेश प्रतिमा पर जल छिड़कें।
भगवान गणेश की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री एक-एक करके उन्हें अर्पित करें। भगवान गणेश की पूजा सामग्री में विशेष चीजें हैं- हल्दी, चावल, चंदन, गुलाल, सिंदूर, मौली, दूर्वा, जनेऊ, मिठाई, मोदक, फल, माला और फूल।
इसके बाद भगवान गणेश के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। पूजा में अगरबत्ती और दीपक करते हुए सभी की आरती करें।
आरती के बाद 21 लड्डू चढ़ाएं, जिसमें से 5 लड्डू भगवान गणेश की मूर्ति के पास रखें और बाकी ब्राह्मणों और आम लोगों को प्रसाद के रूप में बांटें।
अंत में ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लें।
पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें।
विघ्नेश्वरैया वरदय सुरप्रिया लम्बोराय सकलाय जगधिताय |
नागनानय श्रुत्यज्ञविभुषितय गौरीसुतया गणनाथ नमो नमस्ते ||

गणेश जी आरती

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो,शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker