लखनऊ सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके..
Published By- Komal Sen
सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 बजे अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखे कूलर और फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कल उत्तराखंड में भी भूकंप आया था।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और सीतापुर समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 1.16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में 82 किमी की गहराई पर था।
हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। झटके से लोग जाग गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं जन्माष्टमी मनाने वाले लोग भी दहशत में पंडालों से बाहर आ गए। लोगों के मुताबिक झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखा ठंडा, फ्रिज समेत कई सामान काफी देर तक हिलता रहा.
सीतापुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
कान्हा के जन्म लेते ही सीतापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 बजे अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखे कूलर और फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कुछ ही देर में सभी रिश्तेदारों और रिश्तेदारों के पास इधर-उधर से फोन आने लगे। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर तक रहे। इसके बाद वह शांत हो गया। इस वजह से काफी देर तक लोग जागते रहे।
बहराइच में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी देखकर लौटने के बाद सोते समय झटके महसूस हुए। लोगों के मुताबिक यह घटना करीब 1:15 बजे हुई।
उत्तराखंड में झटके
इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया।