राष्ट्रीय
1947 से 2022 तक कीमतों का सफर ..
Published By- Komal Sen
भारतीय आज़ादी से लेकर अब तक देश के लोगो ने कीमतों में कई उतार चढ़ाव देखे है, हालाँकि की पहले की अपेक्षा अब भारत आर्थिक व्यवस्था की राह में काफी अग्रसर है, आज़ादी के बाद से अब तक तमाम अड़चनों के बावज़ूद भी देश तरक्की कर रहा है ऐसे में कई बार हमें जानने की इच्छा होती है की पहले के समय और अभी के समय में आर्थिक व्यवस्था या कीमतों में क्या अंतर रही होगी और आगे कहाँ तक जा सकती है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (भारतीय अर्थव्यवस्था) अब चीन से भी तेज रफ़्तार से तरक्की करने का संकेत भारतीय अर्थव्यवस्था दे रही है।
1947 से लेकर अब तक के कुछ रोचक आंकड़े –