शिक्षा एवं रोजगार

IIT जेईई एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन आज से

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

जेईई एडवांस 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जेईई एडवांस्ड फॉर्म IIT बॉम्बे द्वारा आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आज, रविवार, 7 अगस्त 2022 को जारी किया जा रहा है। यह परीक्षा IIT में प्रवेश के लिए आवश्यक है। जो छात्र जेईई एडवांस 2022 में शामिल होना चाहते हैं, वे आज से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है। इस खबर में आगे जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया जा रहा है।

IIT JEE Advanced Apply कैसे करें?

  • आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा. इसे क्लिक करें.
  • अब अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर समेत अन्य बेसिक जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपका जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा. इसे संभालकर रखें. ये आगे हर जगह काम आएगा. इसी की मदद से लॉग-इन करके आपको फॉर्म भी भरना है.
  • अब जेनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करिए और अप्लाई लिंक पर क्लिक करिए. स्क्रीन पर दी गई गाइडलाइंस पढ़कर फॉर्म भरना शुरू करिए.
  • फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन फीस पेमेंट करिए और भरे गए फॉर्म को सेव करके उसका प्रिंट निकालकर रख लीजिए.

JEE Advanced Fees: लगेगी मोटी फीस

आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए आपको मोटी फीस देनी होगी। अनारक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2800 रुपये है। जबकि महिला, एसटी, एसटी और दिव्यांग छात्रों के लिए यह शुल्क 1400 रुपये है। आप शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान के लिए आपके पास 12 अगस्त शाम 5 बजे तक का समय होगा।

IIT JEE Exam: 28 को परीक्षा, 23 को एडमिट कार्ड

IIT JEE यानी एडवांस्ड परीक्षा 2022 का आयोजन IIT बॉम्बे द्वारा रविवार 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. पेपर 2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

इसके लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों का फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ये छात्र 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से अपना जेईई एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker