सांसदों को मिला हर घर तिरंगा लगाने का टारगेट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, नगर निगमों के मेयरों, जिला पंचायतों और निकायों के अध्यक्षों को तिरंगा फहराने का लक्ष्य दिया है. राज्य सरकार और पार्टी ने मिलकर राज्य में 20 लाख से अधिक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है.
इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है. पार्टी के हर सांसद को 30 हजार झंडों का टारगेट दिया गया है. इसके अलावा पार्टी के एक-एक विधायक को तीन-तीन हजार, भाजपा शासित नगर निगम के महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष को 10-10 हजार, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों को तीन-तीन हजार की जिम्मेदारी दी गई है. संबंधित क्षेत्रों में स्थित घरों में है।
हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक पार्टी स्तर पर तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है. सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी सुविधानुसार अपने स्तर से तिरंगा खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी दी गई है.