छत्तीसगढ़
Trending

कोयला और राखड़ में ओवरलोडिंग का खेल

हाईकोर्ट ने लगाई NTPC को फटकार

हाईकोर्ट ने लगाई NTPC को फटकार

किसी भी प्रदेश की संपन्नता…वहां के सड़कों की दशा देखकर लगाई जा सकती है…लेकिन बेहतरीन से बेहतरीन सड़कों की दुर्दशा में अगर… ओवरलोड चलने वाले वाहन जिम्मेदार हो तो… फटकार तो पड़ना ही चाहिए…और यही फटकार हाईकोर्ट ने एनटीपीसी और एसईसीएल को… लगाकर उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया है… कोयला और राखड़ में ओवरलोड का खेल कोई नया नहीं है… वर्षों से चलने वाले ओवरलोड वाहनों से सड़कों की हालत ऐसी हो गई है कि… पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क… सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सोच चाहे कितनी भी अच्छी हो… कि देश की सड़के…. सिंगापुर की भांति चमके… किंतु ओवरलोड वाहनों के दबाव से… उसकी चमक बरकरार रखने की जिम्मेदारी कौन लेगा…? यह तो तय किया नहीं गया…किंतु इस दर्द को हाई कोर्ट ने अवश्य समझा… हाई कोर्ट ने एनटीपीसी और एसईसीएल को…जमकर लताड़ते कहा कि…आपकी जिम्मेदारी कोयला राखड़ बेचना मात्र नहीं है… बल्कि ट्रांसपोर्टर को नसीहत देना भी है कि… ओवरलोडिंग से बचना भी है…. वरना आपका टेंडर रद्द कर दिया जाएगा…

आप यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते… कि हम तो सिर्फ बेचते हैं….परिवहन से हमें कोई लेना-देना नहीं…. अगर आप नहीं कर सकते… तो हम ट्रांसपोर्टिंग बंद करवा देते हैं…. सुनवाई में चीफ जस्टिस ने इन कंपनियों की कार्यप्रणाली पर… सख्त टिप्पणी करते कहा कि… कोयला और राखड़ भरे ओवरलोड वाहनों के कारण… सड़कों की दुर्दशा और होने वाले हादसों का जिम्मेदार कौन है…? कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि… एनटीपीसी और एसईसीएल जैसी कंपनियों को विकास के नाम…दूसरों का नुकसान कर…उन्हें तकलीफ देने का कोई अधिकार नहीं…आपके परिवहन करने वाले वाहनों से सड़कों की स्थिति जहां खराब हो चुकी… वहीं सड़कें जगह-जगह धंस गई है… जीससे सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है….

एक ओर राज्य शासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से भी…कोर्ट ने कहा है कि ओवरलोड वाहनों पर… नजर रख… तत्काल जब्ती बनाई जाए….वहीं कंपनियों को भी निर्देश दिया कि… ओवरलोड की समस्या दूर करने और मापदंडों के अनुसार परिवहन कर नियमों का पालन करें…. साथ ही एनटीपीसी और एस ई सी एल को नया शपथ पत्र प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया… धनलिप्सा ने नियम कानून की धज्जियां उड़ाते जहां सरकारी एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया…वहीं सरकार की छवि को धूमिल करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है… लाखों रुपयों का वेतन, भत्ता,सुख,सुविधा का लाभ लेने वाले उच्च पदस्थ लोगों का आखिर पेट कितना बड़ा है…कि भरता ही नहीं… किसी शायर ने सच ही कहा है कि… पैसों से इकबाल खरीदा जाएगा.. दरबारों में ईमान खरीदा जाएगा… यह कब किसने सोचा होगा…. कागज के टुकड़ों से इंसान खरीदा जाएगा….

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker