Uncategorized

शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान पर होगा ध्यान आकर्षण…!

अम्बिकापुर नगर निगम में MIC का गठन, 10 पार्षदों को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…!

“आदित्य गुप्ता”

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर नगर निगम में सरकार गठन के 15 दिन बाद आखिरकार मेयर-इन-कौंसिल (एमआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। आज महापौर मंजूषा भगत ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 और छत्तीसगढ़ नगर पालिक (मेयर-इन-कौंसिल/प्रेसिडेंट-इन-कौंसिल के कामकाज के संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के प्रावधानों के तहत एमआईसी का गठन किया। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के तहत गठित इस परिषद में विभिन्न विभागों के लिए जिन सम्मानित सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है, वे निश्चित रूप से अपने विभागों में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।महापौर मंजूषा भगत ने नगर निगम के सुचारु संचालन और प्रभावी प्रशासन के लिए 10 पार्षदों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक पार्षद को उनके अनुभव और योग्यता के अनुसार महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार दिया गया है। विशेष रूप से, आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग में श्री मनीष सिंह, जल कार्य विभाग में श्री जितेंद्र सोनी, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में श्रीमती ममता तिवारी, तथा बाजार विभाग में श्रीमती अनीता रविंद्र गुप्ता “भारती”, अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता से नगर की सेवा करेंगे। नगर के समग्र विकास हेतु शिक्षा विभाग में श्री सुशांत कुमार घोष, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में श्रीमती प्रियंका गुप्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में श्री विपिन कुमार पांडेय, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग में श्री रविकांत उरांव, राजस्व विभाग में श्रीमती श्वेता गुप्ता, और विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग में श्री विशाल गोस्वामी को जो जिम्मेदारी मिली है, वह इस बात का प्रतीक है कि नगर प्रशासन सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार लाने हेतु प्रतिबद्ध है।

भाजपा का दृष्टिकोण और संकल्प…“सबका साथ, सबका विकास”!

भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनसेवा, पारदर्शिता और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। नगर निगम, अंबिकापुर में यह समिति भाजपा के “सबका साथ, सबका विकास” के दृष्टिकोण को और मजबूती देगी। भाजपा सरगुजा का विश्वास है कि यह परिषद शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान करेगी और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker