छत्तीसगढ़
Trending

निगम चुनाव: रायपुर में खिला कमल, प्रमोद दुबे ने मानी हार…

रायपुर । नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रायपुर नगर निगम महापौर के लिए बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 73 हजार वोट से आगे चल रही हैं। रायपुर में कुल 246593 मत पड़े, जिसमे मीनल चौबे को 153123 तो कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 79344 मत मिले हैं। मीनल चौबे 73 हजार वोट से आगे चल रहीं हैं।

वहीं अब खबर मिली है कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हार मान ली है। यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी दिप्‍ती दुबे के पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं हार स्‍वीकार करता हूं।

जगदलपुर हार गई कांग्रेस
जगदलपुर नगर निगम में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी 10 में से 3 नगर निगम में महापौर का चुनाव जीत चुकी है। 7 निगमों में भाजपा प्रत्‍याशी आगे हैं।

नगर निगम में वार्डों की स्थिति
अंबिकापुर 48 वार्डों में 25 पर बीजेपी, 20 पर कांग्रेस और 3 पर अन्‍य आगे हैं।
जगदलपुर 48 वार्डों में 30 पर बीजेपी 16 पर कांग्रेस और 2 पर अन्‍य आगे हैं।

रायपुर के 70 वार्डों में 48 पर बीजेपी, 11 पर कांग्रेस और 11 सीट पर अन्‍य आगे।


राजनांदगांव 51 वार्डों में 40 पर बीजेपी 10 पर कांग्रेस और एक पर अन्‍य आगे।
रायगढ़ 30 बीजेपी 11 कांग्रेस और 5 अन्‍य

चिरमिरी में डॉ. विनय जायसवाल हारे, अंबिकापुर में बीजेपी की जीत, लोरमी में आप प्रत्‍याशी की जीत
चिरमिरी में बीजेपी प्रत्‍याशी राम नरेश यादव 11 हजार वोट से जीत गए हैं। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. विनय जयसवाल को टिकट दिया था। अंबिकापुर में भी बीजेपी प्रत्‍याशी मंजूषा भगत ने जीत दर्ज कर ली है। वहां से कांग्रेस ने सीटिंग मेयर अजय तिर्की को मैदान में उतारा था। इसी तरह लोरमी में आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत गई हैं।

10 नगर निगम और 33 नगर परिषद में बीजेपी आगे
प्रदेश के सभी 10 चुनावी नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। रायपुर में मीनल चौबे 42 हजार वोट से आगे हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी 18 हजार, राजानांदगांव में मधुसूदन यादव 25 हजार, रायगढ़ जयर्वध चौहान 25 हजार वोट से आगे हैं। कोरबा में बीजेपी प्रत्‍याशी 22 हजार वोट से आगे हैं। चिरमिरी नगर निगम में बीजेपी प्रत्‍याशी 7 हजार वोट से आगे हैं। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. विनय जायवाल को प्रत्‍याशी बनाया है।

वहीं, चुनावी 49 नगर पालिका परिषदों में से 33 में बीजेपी आगे चल रही है। 8 में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय आगे हैं।

इसी तरह 114 नगर पंचायतों में से 60 के रुझान आ गए हैं। इनमें 50 में बीजेपी 15 में कांग्रेस और 5 में अन्‍य आगे चल रहे हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker