छत्तीसगढ़
Trending

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल और एथलेटिक्स खेल में बीजापुर को 21 पदक

बीजापुर । कबीरधाम में आयोजित हुई 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता जो की 26 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित थी।

बस्तर संभाग की टीम में बीजापुर जिले की खिलाड़ियों में अंडर -14 बालिका वर्ग में बस्तर संभाग की टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ संभाग की टीम मे बीजापुर से शिवानी रंजीत निशा रिंकी अनसूया अंकिता अनुराधा शिल्पा अस्मिता त्रिवेणी और ज्योति शामिल थे बालिका टीम में नेशनल के लिए अनुराधा कवाशी, त्रिवेणी मरपल्ली, ज्योति ओयम एशिल्पा मरपल्ली शामिल हैं।

वही 24वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 जो 21 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक बहतराई एथलेटिक स्टेडियम बिलासपुर में अयोजित हुआ जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर और स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय बीजापुर की विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 3 कांस्य, कुल 13 पदक अपने नाम किए।

संतोषी भंडारी ने 600 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली कारम ने 200 मीटर, 600 मीटर में रजत पदक, 400 मीटर में कांस्य पदक और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक, बीरेन्द्र ध्रुवा ने 600 मीटर दौड, 80 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय व 4×100 मीटर रिले में प्रथम स्थान। प्रियंका कुडियम ने 400 मीटर दौड़ए 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान व 4×400 मीटर रिले प्रथम स्थान।

राजू पोयम ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और ये सभी एथलीट खिलाड़ी रांची झारखंड में 26 से 30 नवंबर 2024 अंडर.19 एवं अंडर 14 में 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 को होने वाले स्कूल नेशनल गेम के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल स्टेट का प्रतिनिधीत्व करेंगे। जिला के कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवारए खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल के द्वारा टीम को हार्दिक बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी समस्त जानकारी बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक एवं सॉफ्टबॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार ने दी साथ में सहायक कोच कृष्णा डोडी एवं एथलेटिक्स कोच संदीप गुप्ता उपस्थित थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker