राष्ट्रीय
Trending

इंदौर में सोने की कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड, 75 हजार के पार पहुंचा गोल्ड

इंदौर । नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में तेजी के साथ हुई। एक बार फिर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। अमेरिका में ब्याज दरों में कमी का उत्साह बाजार में अब भी बना हुआ है।कामेक्स पर सोना वायदा 2631 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते भारतीय बाजारों में सोना केडबरी नकद में सुधरकर 75600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

दूसरी ओर कामेक्स पर चांदी वायदा में सटोरियों के लेवाली कमजोर रहने से वायदा 59 सेंट घटकर 30.57 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी चांदी के दामों में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये घटकर 88000 रुपये प्रति किलो रह गई। फेडरल रिजर्व ने 0.50 प्रतिशत की कटौती से अर्थव्यवस्था को गति देने के नए चक्र की शुरुआत की है।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस साल दरें 125 आधार अंकों तक कम हो जाएंगी। कम दरें सोने के लिए अच्छी हैं और लगातार दाम में बढ़ोतरी को बल देगी।

कामेक्स पर सोना वायदा 2621 डॉलर तक जाने के बाद 2631 डॉलर और नीचे में 2613 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.57 डॉलर तक जाने के बाद 31.21 डॉलर और फिर नीचे में 30.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 75600 सोना (आरटीजीएस) 76400 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 69500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 75500 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी चौरसा नकद 88000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89000 चांदी टंच 88300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1000 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 88200 रुपये पर बंद हुई थी।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker