रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव के निधन पर गहरा दुुःख व्यक्त किया है। श्री साय ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव के पिता के निधन की खबर से मुझे गहरा आघात लगा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक की इस घड़ी में डॉ. मोहन यादव व उनके परिजनो के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्राथना की है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।