छत्तीसगढ़
Trending

शहीदों के सम्मान में आईएमए के आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2010 मरीजों का इलाज

कवर्धा । शहीदों के सम्मान में एक जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की कवर्धा शाखा के तत्वावधान में किया गया। इस शिविर में 2010 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त दवा प्रदान की गई।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. केपी जांगड़े और सचिव डॉ. अतुल जैन ने बताया कि यह शिविर कॉलेज के डोम में आयोजित किया गया था। इस सुपर स्पेशलिटी जांच कैंप में रायपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।

सुपर स्पेशलिटी जांच कैम्प में रायपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध थी जिसमें डॉ पुष्पेंद्र नायक पेट रोग विशेषज्ञ द्वारा 210 मरीज , डॉक्टर लवलेश राठौर न्यूरोसर्जन द्वारा 275 मरीज डॉ निशा जैन चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा 210 मरीज बालको कैंसर हॉस्पिटल की टीम द्वारा 280 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 3 मरीज सम्भावित कैंसर के पहचान किये गए । डॉ अनुराग यादव द्वारा किडनी से संबंधित 75 मरीज हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल मोतीरमानी द्वारा 80 मरीजों का उपचार मेडिसन व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ जैन , डॉ नीरज , डॉ अविनाश , डॉ सिद्धांत द्वारा 170 मरीज की जांच व दवा दी गई । आईएमए के अध्यक्ष डॉ केपी जांगड़े द्वारा नाक कान गला से संबंधित 70 मरीज , दंत से संबंधित 30 डॉ व्यासनारायन द्वारा सर्जरी से संबंधित 20 डॉ अतुल जैन , डॉ गजेंद्र सिंह , डॉ सूर्यकांत , डॉ किशोर द्वार हड्डी से संबंधित 240 मरीज का उपचार डॉ रानी संगीता जैन , डॉ प्रियंका सिंह परिहार द्वारा स्त्री रोग से संबंधित 110 मरीज का उपचार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कपूर सिंह परिहार व डॉ आशीष मिश्रा द्वारा 80 बच्चो की जांच उपचार कर दवा प्रदान की गई ।

इस सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों से बैगा आदिवासी भी पहुंचे थे। शिविर में चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। पंजीकरण से लेकर दवा वितरण तक सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई गईं। इस अवसर पर एमआर असोसियेशन ने भी अपनी भागीदारी निभाई और विभिन्न गतिविधियों में सहयोग किया।

गृह मंत्री का आभार
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी चिकित्सकों से बात की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सकों के इस योगदान की सराहना की कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर जिले की जनता की सेवा में अपना योगदान दिया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker