Uncategorized
Trending

पहली बारिश में बह गया पुल, 70 गांव कटे…

मोहला । मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच नवनिर्मित पुल और हाईवे पहले ही बारिश में बह गया। इस वजह से मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की सघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पहली बारिश में ही मानपुर नेशनल हाईवे और पुल बह गया। इस वजह से लगभग 70 गांव मुख्यालय मानपुर से कट गए हैं। वहीं मानपुर होकर हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से दल्लीराजहरा बालोद जिला होते हुए चलने वाहनों के भी पहिए थम गए हैं। इधर जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। राशन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं।

लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसडीएम
इस मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी से बात करने पर उन्होंने कहा कि पूरा मामला लापरवाही का है। लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker