छत्तीसगढ़
Trending

राज्य स्तरीय हैमरबॉल सेमिनार एवं सलेक्शन टूर्नामेंट का दो दिवसीय आयोजन

जांजगीर । राज्य स्तरीय हैमरबॉल सेमिनार एवं सलेक्शन टूर्नामेंट का दो दिवसीय आयोजन हाई स्कूल मैदान जांजगीर में एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 11 से 12 मई तक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुंगेली, महासमुंद, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, मानपुर मोहला, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चाम्पा जिलों से लगभग 100 महिला, पुरूष हैमरबॉल खिलाड़ियों ने खेल की बारीकियों को सीखा एवं आगामी 9 से 12 जून तक जगन्नाथपुरी ओड़िसा में होने वाली नेशनल हैमरबॉल चेम्पियनशिप के लिए ट्रायल दिए, कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि अमर सुलतानियाँ (उपाध्यक्ष जिला भाजपा) अध्यक्षता जितेन्द्र तिवारी सचिव जिला ओलम्पिक संघ विशिष्ट अतिथि एस एस बघेल सहायक अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग,वरुण पाण्डेय अध्यक्ष हैमरबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम का संचालन अखिलेश आदित्य सचिव हैमरबॉल एवं वीरेंद्र डडसेना कोषाध्यक्ष ने किया उक्त आयोजन में दीपक दुबे बिलासपुर, रूखमणी रानू बलौदाबाजार, सेवती टोप्पो राजनांदगांव, दीपक टण्डन रायपुर, मनीषा चौहान रायपुर, अभिषेक कसेर रायगढ़, सूर्यकांत मिश्रा महासमुंद, का योगदान सराहनीय रहा, समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ऑफिसियल को मुव्हमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया मुख्यातिथि अमर सुलतानियाँ ने कहा कि जांजगीर जिले को खेल के क्षेत्र में नई इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विकसित करने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी, नई जनरेशन पर हैमरबॉल एक पारंपरिक खेल होने के साथ साथ मनोरंजनात्मक खेल है जिसमे खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगे, संगठन के मांग पर उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि समय समय पर खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिलता है और खेल के माध्यम से वे अपना सर्वागीण विकास कर सकते हैं कार्यक्रम को एस एस बघेल ने भी सम्बोधित किया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker