उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल अपने माता पिता के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। के एल राहुल अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल पहुंचे। वे अपने माता-पिता के साथ पहुंचे। सुबह 6 बजे भस्म आरती संपन्न होने के बाद के एल राहुल ने गर्भगृह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान मंदिर के आशीष पुजारी ने पूजन अर्चन करवाया और प्रसाद स्वरूप भगवान महाकाल को अर्पित पुष्प माला केएल राहुल और उनके माता-पिता के गले में पहनाई। यहां विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान केएल राहुल भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ4 weeks ago