रामदुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे अर्थात् — राम जी के द्वार पर आपका पहरा है । आप वहां के रखवाले हैं । आपकी आज्ञा ,आपकी अनुमति के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं मिलता । जी हाँ हनुमान जी के दर्शन के बिना कभी भी प्रभु श्री राम के दर्शन का फल नहीं मिलता इसलिए 22 January 2024 को होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी इसे दोहे सिद्ध करके ही 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करेंगे।
मान्यता है कि अयोध्या में हनुमंत लला यहां के राजा के रूप में विराजमान हैं। बिना उनकी अनुमति के यहां कोई शुभ काम नहीं होता है। इसी मान्यता के चलते प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। उनसे अनुमति लेंगे और उसके बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम जन्मभूमि प्रस्थान करेंगे।
बता दे की 22 January 2024 को होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा और इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले संकल्प लेकर देश को समर्पित करेंगे और फिर रामलला का षोडशोपचार पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम करीब 20 मिनट का होगा। षोडशोपचार पूजन व महापूजन को मिलाकर गर्भगृह में कुल पूजा का वक्त 40 मिनट का रहेगा …..