news / politics

कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में विक्रमसिंघे ने ली शपथ

( published by – Seema Upadhyay )

बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका में अब राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कोलंबो की सड़कों पर जश्न का माहौल है। प्रदर्शनकारी गोटाबाया के इस्तीफे को अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं। गुरुवार की देर रात कोलंबो की सड़कों पर कई लोगों ने निकलकर जश्न मनाया. इस दौरान पटाखे फोड़े, लोग मस्ती में झूमते भी दिखे. दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों से भी हटने लगे हैं जिन पर कब्जा कर लिया गया है।

रानिल विक्रमसिंघे होंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति 

श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।” नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कल सांसदों को बुलाया गया है।

निजी दौरे पर गोतबाया: सिंगापुर 

श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे। इससे पहले वह अपने देश से भागकर मालदीव पहुंचा था। इस मुद्दे पर सिंगापुर सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राजपक्षे यहां निजी दौरे पर हैं, उन्हें कोई शरण नहीं दी गई है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पुष्टि की गई है कि राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। बयान में कहा गया है कि उसने शरण की कोई मांग नहीं की और न ही उसे शरण दी गई। सिंगापुर आमतौर पर शरण अनुरोध नहीं देता है। राजपक्षे गुरुवार शाम सात बजे सऊदी एयरलाइंस के विमान एसवी-788 से पहुंचे।

बुधवार को होगा मतदान

श्रीलंका के सांसद गाविंदु कुमारतुंगा ने कहा, “नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा।” उन्होंने कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम तय किया गया है। जल्द ही नामांकन प्राप्त हो जाएंगे।

विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ 

गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्हें श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने शपथ दिलाई।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker