शिक्षा एवं रोजगार

CBSE Board 10th-12th result 2022: आखिरकार हुआ इंतजार खत्म, इस दिन आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट! जानिए12वीं का कब

आकाश मिश्रा ✍️

सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के करीब 35 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार करने (सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022 डेट) को फाइनल टच दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते के अंत तक 10वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. अगर इसमें कोई देरी होती है तो अगले हफ्ते की शुरुआत में ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट (सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022) जारी कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ दिनों बाद यानी अगले हफ्ते के अंत तक 12वीं के नतीजे (सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022) भी जारी हो सकते हैं.

कब है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन आ सकता है. फिर अगले तीन से चार दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो बार हुई थी. पहले टर्म का रिजल्ट आउट हो गया है, जबकि दूसरे टर्म के स्टूडेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

सीबीएसई रिजल्ट में देरी क्यों?
दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जब रिजल्ट तैयार करता है तो उसमें कई सावधानियां बरती जाती हैं। ताकि जब छात्रों को मार्कशीट मिल जाए तो उसमें कोई गलती न हो। क्योंकि इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही बोर्ड को यह भी तय करना होता है कि फाइनल रिजल्ट में पहले टर्म के रिजल्ट को कितना वेटेज दिया जाए? इस पर भी चर्चा चल रही है। जानकारों का मानना ​​है कि अब इस बार जब से 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 जून तक चली हैं, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में कम से कम एक महीना लग जाता है. यही वजह है कि इस बार परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker