राष्ट्रीयशिक्षा एवं रोजगार

37 साल तक के उम्मीदवार 22 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई

( published by – Seema Upadhyay )

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 303 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके लिए 25 से 37 वर्ष के आयु वर्ग के स्नातक उम्मीदवार 22 जुलाई तक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

वैकेंसी डिटेल्स

  • मैकेनिकल इंजीनियर : 103 पद
  • इलेक्ट्रिकल : 42 पद
  • सिविल : 25 पद
  • एचआर ऑफिसर : 89 पद
  • ऑफिसर : 5 पद
  • योग्यता

विभिन्न पदों के लिए बीई, बीटेक से लेकर अलग-अलग ग्रेजुएशन की डिग्रियां जरूरी हैं।

  • आयु सीमा

इंजीनियरिंग पदों के लिए 25, सेफ्टी ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, ब्लेंडिंग ऑफिसर, सीए, एचआर ऑफिसर और वेलफेयर ऑफिसर के लिए 27, लॉ ऑफिसर के लिए 26, मैनेजर के लिए 34 व सीनियर मैनेजर पदों के लिए अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

  • सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

  • सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 60 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

  • आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker