Jammu-Kashmir : विदेशी आतंकियों ने पुंछ हमले को दिया अंजाम !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Jammu-Kashmir : जम्मू कश्मीर में आये दिन आतंकवादी हमले होते रहते है वैसे ही अभी एक और नया मामला सामने आया है की जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि पांच आतंकवादियों ने गुरुवार को भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाकर इस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. इनमें तीन आतंकी विदेशी थे और दो स्वदेशी थी. G20 की बैठक से पहले इस आतंकी हमले का मकसद लोगों में खौफ पैदा करना था.
इसे पढ़े : Twitter Blue Tick 2023: जानिये कितनो ने खो दिया अपना ब्लू टिक, आपका अकाउंट बचा क्या?https://bulandhindustan.com/8099/twitter-blue-tick-2023/
Jammu-Kashmir
आपको यह बता दें कि इस साल G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. इसे लेकर लद्दाख में इसी महीने 26 से 28 अप्रैल और श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई को मीटिंग होने वाली हैJammu-Kashmir. इससे पहले आतंकवादी हमला करके ये मैसेज देना चाहते हैं कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं है. इस मीटिंग को लेकर पहले ही पाकिस्तान आपत्ति जता चुका है.
जरूर पढ़े : Eid 2023 : जानिए कब मनाई जाएगी भारत में ईद !https://bulandchhattisgarh.com/13075/eid-2023/