Uncategorized
मुख्य अभियंता नगरिया का गंभीर अपराध
नगरिया ने अधीक्षण अभियंता (प्रशासन) के पदस्थीकरण के दौरान Cr.PC 409 एवं 420 के आरोपी डी सी जैन की पदोन्नति कार्यपालन अभियंता के पद पर से अधीक्षण अभियंता के पद पर दस्तावेजों में हेराफेरी कर योग्य अधिकारियों को दरकिनार कर चालाकी और धूर्तता से करवा दी,जबकि दिसम्बर 2013 से डोंगरगढ़ जिला-राजनांदगाँव के न्यायालय में स्थानीय पुलिस अन्वेषण के पश्चात न्यायालय में प्रकरण की 73 पेशी के पश्चात आज भी चल रही है ।
बुलंद छत्तीसगढ से नगरिया के प्रताड़ित और नगरिया के इस दुष्कृत्य से पीड़ित, पदोन्नति से वंचित अभियंताओ ने संपर्क कर दुखड़ा सुनाया और सभी पीडित अभियंताओ में रोष व्याप्त है ।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंद छत्तीसगढ नगरिया के विरूद्ध कार्यवाही हेतु न्यायालय कीं शरण में जाने की तैयारी कर रहा हैं ।