अंतराष्ट्रीय

Facebook-twitter Update : अब 1 मार्च से यूजर्स को मिलेगा एक नया अधिकार !!

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Facebook-twitter Update : डिजिटल युग में देश में 80 फीसदी से ज्यादा लोगों के हाथ में स्मार्टफोन है। गांव हो या शहर, सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर यूजर जरूर करता है। लेकिन कई मामलों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपना ही काम करते हैं। इनमें मुख्य रूप से ट्विटर और फेसबुक हैं। इसको लेकर हाल ही में एक बैठक हुई थी। जिसमें केंद्र सरकार ने ट्विटर और फेसबुक की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए तीन शिकायत अपील समितियां (जीएसी) बनाईं। ये सभी कमेटियां एक मार्च से काम करना शुरू कर देंगी।

इसे पढ़े : Tiktok China: जाने क्यों टिकटॉक ने किया भारतीय स्टाफ को बर्खास्त…

https://bulandchhattisgarh.com/11270/tiktok-china/

30 दिन में करेंगी शिकायतों का निपटारा 

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क पर कंपनियों की मनमानी एक मार्च से सीमित हो जाएगी। इसके लिए, केंद्र सरकार ने तीन शिकायत अपील समितियों (जीएसी) के गठन की घोषणा की है, जो 1 मार्च, 2023 से काम करना शुरू कर देंगी। ये समितियां 30 दिनों के भीतर उपयोगकर्ता शिकायतों से निपटेंगी। यूजर्स फेसबुक और ट्विटर की मनमानी की ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे। उसके बाद कमेटी यूजर्स के मामले को मंत्रालय के अधिकारियों के सामने रखेगी।

जरूर पढ़े : नये साल जनवरी में लॉन्च होगा, 7 नई कारें !

https://bulandhindustan.com/6107/7-new-cars-will-be-launched-in-the-new-year-in-january/

करेंगी समीक्षा

ये आयोग समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक की भी समीक्षा करेंगे। ताकि किसी भी यूजर्स के साथ कुछ भी बुरा न हो सके. आईटी मंत्रालय द्वारा गठित समितियां मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा कंटेंट मॉडरेशन की भी समीक्षा करेंगी।Facebook-twitter Update किसी भी उपयोगकर्ता के अधिकारों के उल्लंघन के साथ-साथ संबंधित प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स किसी भी प्लेटफॉर्म पर सीधे शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker