मनोरंजन

Tunisha Sharma: आखिरी बार शीज़ान की माँ से तुनिशा ने कही थी ये 1 दर्दनाक बात…

Tunisha Sharma: शीजान की मां के साथ आखिरी चैट में तुनिशा ने कही थी यह बात, वायरल तस्वीर में देखें रिश्ते का सच

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Tunisha Sharma : इन दिनों चारों तरफ तुनिशा शर्मा के केस की चर्चा है। ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के शो के सेट पर ही आत्महत्या करने के बाद से इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक तरफ तुनिशा की मां ने को-एक्टर और अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान खान पर तमाम आरोप लगाए हैं। वहीं शीजान खान की मां और बहनों ने भी तुनिशा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया ।

बीते दिन तुनिशा का 21वां जन्मदिन था, जिसके मौके पर शीजान खान की बहन फलक नाज और उनकी मां दोनों ने अपने-अपने अंदाज में अभिनेत्री को याद किया है। शीजान खान की मां ने इस मौके पर कथित तौर पर Tunisha Sharma की उनके साथ हुई आखिरी चैट साझा की है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शीजान की मां ने साझा की तुनिशा के साथ आखिरी चैट

‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा और शीजान खान के घरवालों का आपसी लगाव किसी से छिपा नहीं है। तुनिशा का शीजान की मां और बहन फलक नाज से एक गहरा और करीबी रिश्ता था, जिसका खुलासा पहले ही हो चुका है। ऐसे में कल तुनिशा के जन्मदिन के मौके पर शीजान की मां ने अभिनेत्री के साथ हुई उनकी आखिरी चैट की तस्वीर साझा की है।

तुनिशा की मौत से 73 दिन पहले हुए इस चैट में Tunisha Sharma शीजान की मां से कहती हैं कि वह हमेशा उनके आस-पास रहेंगी। इस पोस्ट में तस्वीरों के साथ ही शीजान खान की मां कहकशां ने तुनिशा के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वह अभिनेत्री को याद कर भावुक नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े – bulandhindustan.com/6923/grah-2023/ Grah 2023 : जनवरी में शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

Tunisha Sharma
Tunisha Sharma

आखिरी चैट में तुनिशा ने क्या कहा?

कहकशां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तुनिशा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें आखिरी अभिनेत्री के साथ हुई उनकी बातचीत की है। पहली दो तस्वीरों में कहकशां तुनिशा पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं। लेकिन सभी के मन में तुनिशा और शीजान खान की मां के बीच हुई बातचीत को जानने की उत्सुकता होगी।

तो हम आपको बता दें, चैट में तुनिशा ने शीजान की मां से कहा था कि, ‘जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से। फिकर न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास।’ इसके जवाब में शीजान की मां ने लिखा था, ‘तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन।’

भावुक कर देगा शीजान की मां का पोस्ट

इस पोस्ट को साझा करते हुए शीजान खान की मां कहकशां ने एक नोट लिखा, जिसे पढ़ किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। वह लिखती हैं, ‘मेरा बच्चा आज तुझे गए 12 दिन हो गए लेकिन सब्र नहीं आ रहा तू और तेरी खुशबू तेरी याद इस घर के हर हिस्से में बसी हुई है। आज के दिन का हम सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम तुझे इस बार वैसे ही बर्थडे सरप्राइज देना चाहते थे जैसे तूने अपने डैडी के साथ मनाया था।

जिस बर्थडे को तू मिस करती थी। जाने से पहले उस दिन तूने मुझे इतनी बार सॉरी क्यों बोला अब समझ में आया और हां मैं यानी तेरी अम्मा और तेरी आपी हमेशा तेरे लिए खड़े हैं। मेरा बच्चा मुझे सुकून है इस बात का कि जितने समय तू हमारे साथ रही हम तुझे वह प्यार वह सुकून वह खुशी दे सके जो तू डिजर्व करती थी। हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा।

Tunisha Sharma
Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के दौरान की थी खुदकुशी

टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर की सुबह मुंबई में अली बाब-दस्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली। तुनिषा ने अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली। उसके बाद पुलिस ने तुनीश शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया, जहां उससे तुनिशा शर्मा मामले में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/9723/tunisha-sharma-death/ Tunisha Sharma Death: मौत के एक दिन पहले हुई थी Tunisha और Sheezan की लड़ाई

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker