Mangalik Dosh Upay 2023 : कुंडली में है मांगलिक दोष, तो करें ये 6 उपाय !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Mangalik Dosh Upay 2023 : ज्योतिष शास्त्र में मंगल को सभी ग्रहों का स्वामी कहा गया है। ये मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। विवाह के समय मंगल की स्थिति अवश्य ही दृष्टिगोचर होती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष हो तो उसके विवाह में बाधाएं आती हैं या उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहता है।
मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय Mangalik Dosh Upay 2023
1. भात पूजन कराना चाहिएMangalik Dosh Upay 2023
जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष हो उसकी पूजा चावल से करनी चाहिए। चावल के पूजन से मांगलिक दोष दूर होता है।
2. कुंभ विवाह कराएं
कुंभ विवाह का अर्थ है विवाह से पहले एक घड़ा लेना, उसके बाद उस घड़े को तोड़ देना चाहिए। इससे मांगलिक दोष से मुक्ति मिलेगी।
इसे पढ़े : Pakistan Crisis 2023: समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प से जंग का मैदान बना इमरान का घर…https://bulandhindustan.com/7694/pakistan-crisis-2023/
3. नीम का पेड़ लगाएं
नीम का पेड़ शादी से पहले लगा देना चाहिए और करीब 43 दिनों तक इसकी देखभाल करनी चाहिए। इससे भी व्यक्ति मांगलिक दोष से मुक्त हो जाता है।
4. सफेद सुरमा लगाना चाहिए
अगर आप काला सुरमा लगाते हैं तो काले सुरमा की जगह सफेद सुरमा 43 दिन तक लगाएं। इससे मांगलिक दोष से मुक्ति मिलेगी।
5. मेहमानों को मिठाई खिलाएं
अगर आपकी कुंडली में मंगल भारी है। इसलिए मेहमानों को मिठाई खिलाएं। इससे मंगल का प्रभाव कम होता है।
जरूर पढ़े : Surya Gochar 2023 : इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क !https://bulandchhattisgarh.com/12042/surya-gochar-2023/
6. मंगलवार को करें ये उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी को केसर का भोग लगाना चाहिए। इससे मंगल दोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही शाम के समय हनुमान मंदिर में दीपक जलाना चाहिए।