news / politics
Trending

अरविन्द केजरीवाल को मिला भूपेश बघेल का जवाब

PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में चुनावी माहौल के बीच लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर के साथ-साथ महात्मा गांधी की तस्वीर दूसरी तरफ होनी चाहिए. अब इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that along with the picture of Lakshmi and Ganesha, the picture of Mahatma Gandhi should be on the other side amid the election atmosphere in the country. Now politics has intensified after this statement. Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has reacted and targeted Kejriwal.

केजरीवाल का चुनावी हथकंडा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे केजरीवाल का चुनावी हथकंडा बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह केजरीवाल की पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। चुनाव आते ही केजरीवाल इस तरह की बातें करने लगे।

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has called it an election gimmick of Kejriwal. He has also said that it is against the ideology of Kejriwal's party. As soon as the elections came, Kejriwal started talking like this.

भगत सिंह और अम्बेडकर दोनों की ऐसी कोई विचारधारा नहीं

अपने बयान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल जब प्रेस कांफ्रेंस करते हैं या अपने दफ्तर की तस्वीर दिखाते हैं तो एक तरफ भगत सिंह और दूसरी तरफ अंबेडकर की तस्वीर होती है. आप बताओ अगर ये दो महापुरुष जीवित होते तो क्या केजरीवाल उनके सामने ऐसी हरकत कर पाते। भगत सिंह और अम्बेडकर दोनों की ऐसी कोई विचारधारा नहीं थी।

In his statement, the Chief Minister of Chhattisgarh clearly said that when Kejriwal holds a press conference or shows the picture of his office, there is a picture of Bhagat Singh on one side and Ambedkar on the other. Tell me, if these two great men were alive, would Kejriwal have been able to do such an act in front of them. Both Bhagat Singh and Ambedkar had no such ideology.

भारत सरकार तय करेगी किसकी फोटो होगी नोट पर


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भारत सरकार तय करती है कि नोट पर किसकी फोटो होनी चाहिए, लेकिन अब केजरीवाल ने वोट के लिए नए शिगुफा को छोड़ दिया है. केजरीवाल को जहां भी चुनाव लड़ना है, केजरीवाल उनके लिए इमोशनल कार्ड खेलते हैं।

Chief Minister Bhupesh Baghel further said that the Government of India decides whose photo should be on the note, but now Kejriwal has left the new Shigufa for votes. Wherever Kejriwal has to contest elections, Kejriwal plays the emotional card for him.

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker