थाईलैंड : चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फयरिंग..
Published By- Komal Sen
थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में गुरुवार को एक हमलावर ने फायरिंग कर दी। इस घटना में 22 बच्चों समेत 34 की मौत हुई है। फायरिंग उत्तरी प्रांत के नोंगबुआ लाम्फू में हुई।
खबरों के मुताबिक हमलावर पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराब (34) था। उन्हें ड्रग के मामले में नौकरी से निकाल दिया गया था।
कामराब ने चाइल्ड केयर सेंटर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे की भी हत्या कर दी थी।
मरने वालों में गर्भवती, फायरिंग हुई तो लोग समझे कि पटाखे चल रहे हैं
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले चाइल्ड केयर सेंटर स्टाफ के 5 लोगों को मारा. इनमें 8 माह की गर्भवती शिक्षिका भी शामिल है। फायरिंग शुरू हुई तो लोगों को लगा कि कुछ पटाखे चल रहे हैं।
2020 में बड़े पैमाने पर शूटिंग भी की गई थी
2020 में एक सैनिक ने 29 लोगों की हत्या कर दी थी। साथ ही इस घटना में 57 लोग घायल हो गए। वह सैनिक संपत्ति सौदे से नाराज थे। उसने चार जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी