मनोरंजन

OTT पर अचानक रिलीज़ हुई “लाल सिंह चढ्ढा”..

Published By- Komal Sen

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में थी। यह फिल्म रक्षा बंधन के साथ 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। चार साल बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पर्दे पर वापसी करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो न तो फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स मिला, बल्कि फिल्म ने भी किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर. मुँह खाना पड़ा। यह भी कहा गया था कि इस फिल्म के रिलीज होने के छह महीने बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन अब 2 महीने के अंदर ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’

नेटफ्लिक्स ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के राइट्स खरीद लिए हैं और फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आमिर खान के फैंस को दी है। नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपना पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार रखें क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गया है. यानी अगर आप आमिर खान और करीना कपूर के फैन हैं और किसी वजह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन

आपको बता दें कि आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा को एक्टर्स के पुराने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी गुस्से का सामना करना पड़ा था. जिसका असर फिल्म के कलेक्शन के साथ-साथ रिलीज पर भी देखने को मिला। लोगों की परफॉर्मेंस को देखते हुए इस फिल्म को कई सिनेमाघरों से हटा दिया गया, वहीं 400 करोड़ की कमाई करने वाले आमिर खान की यह फिल्म 58.73 करोड़ पर सिमट गई. आमिर खान की यह फिल्म हॉलीवुड अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की कहानी को भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, देखना होगा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना असर छोड़ती है या नहीं?

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker