इंडियन एयरस्पेस में ईरान का बम…
Published By- Komal Sen
ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. विमान पर नजर रखने के लिए एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने तुरंत उड़ान भरी। महान एयरलाइंस का यह विमान दिल्ली के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ था। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक विमान में बम होने की खबर आई, जिसके बाद सभी सतर्क हो गए और विमान को दिल्ली में उतरने नहीं दिया गया.
यह विमान चीन जा रहा था। भारतीय वायु यातायात नियंत्रण ने विमान के साथ अलर्ट साझा किया था, जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था। इसके बाद भारतीय वायु सेना के Su-30MKI फाइटर जेट्स ने विमान को इंटरसेप्ट करने के लिए पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी। हालांकि बम की धमकी सही है या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक जांच के बाद विमान चीन की ओर चला गया। यह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरा और तब तक जांच एजेंसियों ने कड़ी नजर रखी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक तेहरान से आ रहे इस विमान को चीन के ग्वांगझू में उतरना था. बम की धमकी मिलने के बाद महान एयर ने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से लैंडिंग के लिए संपर्क किया, लेकिन दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर में उतरने के लिए कहा। लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र से निकल गए।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सुबह 9.20 बजे महान एयरलाइंस में बम की खबर मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। जब पायलट ने विमान को जयपुर डायवर्ट करने से मना कर दिया तो भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने निगरानी के लिए उड़ान भरी और ईरानी विमान को एस्कॉर्ट किया। Filghtradar24 के आंकड़ों के मुताबिक, ईरानी विमान कुछ समय के लिए दिल्ली-जयपुर हवाई क्षेत्र में कम ऊंचाई पर था और उसके बाद इसे भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर जाते देखा गया।