बेरला अनुविभाग के कार्यालयों में दबिश…
बेमेतरा : संभागायुक्त श्री कावरे ने बेरला अनुविभाग के कार्यालयों में दी दबिश
Published By- Komal Sen
बुधवार को संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय बेरला, तहसील कार्यालय बेरला एवं जिला कार्यालय बेरला का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों एवं आपराधिक प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए श्री कावरे ने न्यायालय प्रकरणों का अवलोकन किया, जिनमें 31 प्रकरण अनुमंडल पदाधिकारी बेरला एवं 110 प्रकरण न्यायालय तहसीलदार एवं 90 प्रकरण नायब तहसीलदार श्री. कुर्रे। प्रकरण, नायब तहसीलदार योगेश राजपूत के न्यायालय में 96 प्रकरण, नायब तहसीलदार श्री पौरस वेंतल के न्यायालय में 281 प्रकरण लंबित, लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये, इसी प्रकार कुल 145 आपराधिक प्रकरण न्यायालय में लम्बित पाये गये अनुमंडल पदाधिकारी बेरला. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप ठाकुर को लंबित राजस्व प्रकरणों एवं आपराधिक प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
पंजी नहीं रखने पर कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकी – निरीक्षण के दौरान कावरे द्वारा तहसील कार्यालय में रखे जाने वाले रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें रु. शास्ति की वसूली के लिए 4500 रू0 शेष पाये गये। कावरे द्वारा दिन-प्रतिदिन के अभिलेखों, पासबुकों का रख-रखाव न कर पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इसी तरह मंडलायुक्त श्री कावरे ने सर्किल नोट बुक एवं सर्विस बुक को अपडेट न करने के कारण संबंधित कर्मचारी श्रीमती कुंती मार्कंडेय, कानूनगो की वेतन वृद्धि रोक दी.
आम जनता और अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया. पाठक श्रीमती पार्वती साहू, सहायक ग्रेड 02 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत सिंघोरी, श्री बोडरम के आवेदक द्वारा फरद बटवारा के संबंध में एक शिकायत की गई थी, जिस पर श्री कावरे ने संबंधित नायब तहसीलदार श्री कुर्रे को स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. 2 दिन के अंदर कार्रवाई करें।
श्री कावरे द्वारा अदालती मुकदमों के निस्तारण के संबंध में बेरला के अधिवक्ता श्री एन.के. साहू, श्री अनिल तिवारी, श्रीमती ममता साहू, श्री बैस के साथ विचार-विमर्श किया गया, जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके कामकाज पर संतोष व्यक्त किया. न्यायालय। कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान श्री कावरे द्वारा कार्यालय में सभी टेबलों पर कर्मचारियों की नेम प्लेट रखने के निर्देश दिये गये.
लोक सेवा केन्द्रों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण – श्री कावरे ने तहसील कार्यालय में स्थापित लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया, इस दौरान कुल 2732 आवेदन लम्बित पाये गये, लंबित आवेदनों का निराकरण किसी भी दशा में समय सीमा में किया जाये। निर्देश दिये गये।
जनपद पंचायत बेरला के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को दिया नोटिस- श्री कावरे ने जनपद पंचायत कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सभी कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट रखने व दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए. उन्होंने विकासखंड बेरला में स्थित गौठानो व उसमें संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं होने पर संभागायुक्त ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान श्री संदीप ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरला, श्री मनोज गुप्ता तहसीलदार बेरला एवं नायब तहसीलदार श्री कुर्रे, श्री पौरस वेंतल उपस्थित थे.