अरेस्ट हुआ गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा सचिन..
Published By- Komal Sen
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया है। वहीं गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के कनाडा से केन्या पहुंचने की खबर है।
ये दोनों मूसेवाला की हत्या से पहले फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गए थे। यह जानने के तुरंत बाद पंजाब पुलिस ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर, पंजाब पुलिस ने विदेश मंत्रालय से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है।
फर्जी पासपोर्ट मामले में पकड़ा गया सचिन..
सूत्रों के मुताबिक सचिन करीब एक महीने पहले फर्जी पासपोर्ट मामले में पकड़ा गया था। यह जानकारी कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय को दी गई थी। अब विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से सचिन का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है. मूसेवाला मामले में सचिन की भूमिका के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गई है। सचिन को जल्द ही अजरबैजान से भारत लाया जा सकता है।
अनमोल पहले कनाडा, फिर केन्या भागे
सूत्रों के मुताबिक अनमोल और सचिन नेपाल के रास्ते अजरबैजान गए थे। इसके बाद अनमोल कनाडा चली गईं। लेकिन सचिन को फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसकी सूचना मिलते ही अनमोल कनाडा से केन्या भाग गया।
हत्या से पहले लॉरेंस को भारत से बाहर भेजा गया
पंजाब पुलिस की जांच में पता चला है कि सचिन थापन और अनमोल, लॉरेंस और गोल्डी बरार के साथ, मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड भी हैं। मुसेवाला को मारने से पहले लॉरेंस ने उससे फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बाहर भेज दिया। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई। सचिन थापन ने बाद में एक टीवी चैनल को फोन कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
लॉरेंस ने रची थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, अनमोल-सचिन ने अंजाम दिया
लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद अनमोल और सचिन ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मुसेवाला से रेकी करवा ली। फिर उनके लिए निशानेबाजों और हथियारों की व्यवस्था की गई। लॉरेंस की कोशिश थी कि सचिन अनमोल और मूसेवाला की हत्या करवा दी जाए, लेकिन उसके बाद उसका नाम इस मामले में सामने नहीं आया या पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी।