PUBLISHED BY : Vanshika Pandey
झारखंड के दुमका में 16 साल की अंकिता की हत्या को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफा प्यार के दीवाने शाहरुख ने जिस तरह से जिंदा जलाया, वो हैरान करने वाला था. अंकिता की मौत के बाद दुमका में काफी तनाव है, प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. वहीं, अंकिता के अंतिम संस्कार से पहले परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने भी उनका अंतिम संस्कार किया.
इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही। मोहल्ले और मोहल्ले के लोगों के अलावा किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं थी. अंकिता का अंतिम संस्कार दुमका के बेदिया घाट पर किया जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले में कहा कि अंकिता की हत्या की आग मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी. उधर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में आंदोलन तेज कर दिया है.
रांची के रिम्स में मौत
रांची के रिम्स में मौत और जिंदगी की जंग में अपनी जान गंवाने से पहले अंकिता ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए. पीड़िता ने अपने साथ हुए हर अपराध की कहानी लिख दी है, जो आरोपी शाहरुख को सलाखों में कैद करने के लिए काफी है। पुलिस के मुताबिक अंकिता का मौत का बयान बेहद दर्दनाक है.
आरोपी शाहरुख पुलिस की हिरासत में
अंकिता को आग लगाकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी शाहरुख अभी भी पुलिस की हिरासत में है। लेकिन, उनके चेहरे पर उनकी हरकतों की एक भी शिकन नहीं थी। पुलिस की हिरासत में आरोपी मासूम अंकिता की मौत पर अफसोस जताने के बजाय वह मुस्कुराता हुआ नजर आया। उनकी बेशर्मी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद दुमका में हालात बिगड़ने लगे.
लगातार परेशान कर रहा था परेशान
अंकिता की दादी ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला आरोपी शाहरुख अंकिता को लगातार परेशान कर रहा था. वह अंकिता से दोस्ती करना चाहता था लेकिन अंकिता उससे बात नहीं करना चाहती थी। इसी बीच आरोपी ने अंकिता की सहेली से मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अंकिता की दादी ने कहा कि आरोपी ने न सिर्फ उनकी पोती की जान ली बल्कि घर की खुशियां भी छीन ली.