क्लास 5 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल 23 अगस्त को नवोदित लेखक कार्यक्रम शुरू करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 5वीं से 10वीं तक के छात्रों को कहानी लिखने, पढ़ने और प्रकाशित करने का अवसर मिलेगा।
Published By - Komal Sen
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल 23 अगस्त को ‘बडिंग ऑथर प्रोग्राम’ यानी नवोदित लेखक कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। सीबीएसई नवोदित लेखक कार्यक्रम छात्रों को उनकी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को लघु कथाएँ पढ़ने और लिखने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं, उन्हें लघु कथाएं प्रकाशित करने का भी अवसर मिलेगा। सीबीएसई ‘बडिंग ऑथर्स प्रोग्राम’ कल दोपहर 3 बजे सीबीएसई एकेडमिक्स एंड ट्रेनिंग यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम पर लॉन्च किया जाएगा।
सीबीएसई बडिंग राइटर्स प्रोग्राम सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन और प्रथम बुक्स स्टोरी वीवर के साथ साझेदारी में शुरू किया जा रहा है। सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम सीबीएसई रीडिंग मिशन का विस्तार है और इसका उद्देश्य रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देना है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया सीबीएसई रीडिंग मिशन छात्रों की पढ़ने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करता है। इस मिशन के तहत सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की पहुंच अंग्रेजी और हिंदी साहित्य तक है।
‘सीबीएसई रीडिंग मिशन’ की शुरुआत प्रथम बुक्स ने स्टोरीवीवर और सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के सहयोग से की थी। StoryWeaver पर पठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सीबीएसई के कई कार्यक्रम छात्रों की भाषा में सुधार लाने पर केंद्रित हैं। बोर्ड ने कहा था कि यह मिशन छात्रों के पढ़ने के कौशल को बढ़ाना है।