Published By-Komal Sen
यूपी के गोंडा जिले में मस्जिद में घुसकर युवक ने लाउडस्पीकर पर जय श्री राम का नारा लगाया. इसके बाद माहौल गरमा गया। युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ी मस्जिद में घुसकर एक युवक द्वारा लाउडस्पीकर पर जय श्री राम के नारे लगाने से मामला गरमा गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि युवक करनालगंज का रहने वाला है, जो मानसिक रूप से बीमार है, मामले की जांच की जा रही है.
रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक शरारती व्यक्ति ने मस्जिद में प्रवेश किया और गेट को अंदर से बंद कर लिया। इतना ही नहीं जब वह मस्जिद के लाउडस्पीकर पर जय श्री राम के नारे लगाने लगे तो आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भागने लगे. देखते ही देखते धार्मिक स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। बमुश्किल गेट खोलकर युवक को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। इस अमानवीय कृत्य से समुदाय के खास लोगों में खासा रोष है. लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए मस्जिद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।