निरहुआ की संघर्ष से कामयाबी उतरेगी बड़े परदे पर
Published By- Komal Sen
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से प्रभावित भोजपुरी सिनेमा के टॉप आर्टिस्ट दिनेश लाल यादव निरहुआ अब अपने जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक निरहुआ ने इस साल जिन करीब दो दर्जन फिल्मों को साइन किया है, उनमें से वह इस फिल्म का काम पूरा करने वाले पहले और सबसे तेज हैं, ताकि अगले लोकसभा चुनाव के दौरान इसे देशभर में रिलीज किया जा सके. उनकी बायोपिक में मुख्य भूमिका निरहुआ खुद करेंगे।
‘अभिनेता से राजनेता’ नाम की फिल्म निरहुआ की बायोपिक पर काम तेजी से चल रहा है। फिल्म के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्थानों का दौरा किया गया है और फिल्म का शोध कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। फिल्म मेकिंग टीम से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. अब निरहुआ के सुझावों के मुताबिक इसमें बदलाव किए जाएंगे और फिल्म का विस्तार इस तरह रखा जाएगा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक बसे भोजपुरी प्रेमियों को इससे जोड़ा जा सके.
अशोक प्रसाद अभिषेक फिल्म ‘अभिनेता से राजनेता’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले अशोक प्रसाद अभिषेक लंदन में पढ़े हैं और आईटी पेशेवर हैं। फिल्म के लेखक, निर्देशक के तौर पर संतोष मिश्रा का नाम फाइनल हो गया है, जो अब तक निरहुआ के साथ ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘काशी अमरनाथ’ और बॉर्डर समेत कई फिल्में बना चुके हैं.
इस फिल्म में अभिनेता से राजनेता तक निरहुआ के संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी। उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इसमें अभिनेता अमरीश सिंह, निरहुआ के बचपन का किरदार निभाएंगे और दिनेश लाल यादव खुद निरहुआ का किरदार निभाएंगे. फिल्म में निरहुआ से जुड़े तमाम कलाकार भी नजर आएंगे, जिन्होंने उनकी जिंदगी में खास योगदान दिया है. इसमें से आम्रपाली दुबे और पाखी हेगड़े के नाम पर मुहर लग गई है। फिल्म में रवि किशन और मनोज तिवारी भी अतिथि भूमिका में होंगे।